स्पीड की बदौलत दुनिया को चौंकाया

टीम इंडिया की कमजोर कड़ी हमेशा से गेंदबाजी ही रही है और खासकर जब बात तेज गेंदबाजी की हो तो भारत कहीं दिखाई नहीं पड़ता है, लेकिन अब हालात बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं। युवा पीढ़ी अब तेज गेंदबाजी में दुनिया के सामने अपना लोहा मनवा रही है। न्यूजीलैंड में खेले गए आईसीसीसी वर्ल्ड कप अंडर-19 में राजस्थान के एक तेज गेंदबाज से अपनी रफ्तार से दुनिया में तलहका मचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले ही मैच में इस गेंदबाज ने जिस रफ्तार से गेंद डाली, उसे देखकर क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज भी हैरान रह गए। आज हर तरफ इस युवा तेज गेंदबाज की ही बातें हो रही हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने तो बीसीसीआई और विराट कोहली को इस गेंदबाज पर नजर रखने के लिए भी कह दिया है। इस युवा गेंदबाज का नाम है कमलेश नागरकोटी, जिन्होंने वर्ल्ड कप अंडर-19 में 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है। कमलेश के पिता लच्छम सिंह अपने बेटे कमलेश को सीनियर टीम इंडिया की जर्सी में देखना चाहते हैं। __लच्छम सिंह भारतीय सेना से मानद कैप्टन पद से दिसंबर 2014 में रिटायर हुए थे। कमलेश नागरकोटी तीन भाई-बहन हैं, जिनमें कमलेश सबसे छोटे हैं। कमलेश के बड़े भाई विनोद सिंह भी क्रिकेट खेलते हैं और एक एकेडमी में कोचिंग भी देते हैं।