दिनांक 4 जून

 


जयपुर क्लब बनाम चेतक क्लब के मध्य खेले गये मैच में जयपुर क्लब ने चेतक क्लब को 71 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चेतक क्लब के लिए हेमन्त चौधरी ने 34 पर 4 विकेट लिए जबकि जयपुर क्लब के लिए दीपक शेरावत ने 49 पर 4 विकेट लिए।